गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने बेंगलुरु में पीएम के "स्वछता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की | Gurudev launches PM's "Swachata hi Seva" cleanliness drive in Bengaluru

सेवा और सामाजिक कार्यक्रम | Updated: | 1 min read


गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने बेंगलुरु में पीएम के "स्वछता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की | Gurudev launches PM's "Swachata hi Seva" cleanliness drive in Bengaluru  

प्रधानमंत्री मोदी जी के "स्वच्छता ही सेवा" अभियान को श्री श्री रविशंकर जी ने बैंगलुरू स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम में लांच किया। बड़ी संख्या में @ArtofLiving आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों ने देशभर में # SHS2018 सफाई अभियान चलाकर स्वछता ही सेवा अभियान की शुरवात की। #SwachhataHiSeva

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

“धार्मिक, राजनैतिक मतभेदों से परे होकर देश के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें” – गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

१५ सितम्बर २०१८
बेंगलुरु, भारत

प्रधानमंत्री मोदी जी के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को श्री श्री रविशंकर जी ने बैंगलुरू स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम में लांच किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरुदेव श्री श्री रविशकर जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हौने लाखों वालेंटियरो को स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रेरित किया। वे विडियो कांफ्रेसिग से आपस में वार्तालाप के माध्यम से जुड़े थे। इसके बाद गुरुदेव ने कनकपुरा रोड़ स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में हजारों स्वयंसेवकों के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर गुरुदेव ने प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा, “स्वच्छता की कमी के दो ही कारण है, एक आक्रोश, गुस्सा और दूसरा अवसाद वाली प्रवृत्ति। इनसे बाहर आने के लिए हमें लोगों को आत्मविश्वास से भरना होगा ताकि वे देश को एक नई ऊँचाई पर ले जा सकें। आपने इस देशा को लोगों को पहले से ही उत्साह से भर रखा है।” गुरुदेव ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमें अपने सभी मतभेद भुलाकर देश को स्वच्छ रखने की मुहीम प्रारंभ करना है।

विडियो कंफेरसिग में अजमेर के दरगाह शरीफ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्हौने भी गुरुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्हौने दरगाह शरीफ में चढ़ाए गए फूलों के अवशिष्ट प्रबंधन के लिए प्लांट लगवाया।

विदित है कि आर्ट ऑफ़ लिविंग ने देश भर में ६२००० टायलेट का निर्माण करवाया। १००० बायो गैस रंयत्र और ११ अवशिष्ट प्रबंधन के प्लांट भी मंदिरों, दरगाहों, सब्जी मार्केट, नगर निग्मों मैं लगवाए हैं। इससे ११.५ लाख किलो अवशिष्ट प्रतिवर्ष निकलता है। संस्था के स्वयं सेवको ने ४५५०० स्वच्छता मुहीम चलाई तथा स्वच्छता के ५२४६६ केंप आयोजित किए हैं।

उपरोक्त विडियो कांफ्रेसिंग में गुरुदेव के अलावा अमिताभ बच्वन, रतन टाटा, दैनिक जागरण समूह, डिब्रूगण,असम से नवोदय स्कूल आदि शामिल थे।


भाषांतरित ट्वीट –
जीवन में प्रगति के लिए बाह्य और आंतरिक दोनों की शुद्धता आवश्यक है। #SwachhBharatMission स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए बहुत जागरूकता फैलाई है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाते रहें। # SHS2018



भाषांतरित ट्वीट –
बड़ी संख्या में @ArtofLiving आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों ने देशभर में # SHS2018 सफाई अभियान चलाकर स्वछता ही सेवा अभियान की शुरवात की। #SwachhataHiSeva



भाषांतरित ट्वीट –
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया। । @PMOIndia # SHS2018 #SwachhataHiSeva



भाषांतरित ट्वीट –
जब लोग आक्रामक या उदास मन की स्थिति में होते हैं, तो वे स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हैं, उनमें संवेदनशीलता और जागरूकता की कमी होती है या वे एक अस्वच्छ वातावरण के आदी होते हैं।जब हमारे राष्ट्र के नेता लोगों को प्रेरित करने के लिए एक साथ आते हैं तब इन सभी को सही किया जा सकता है, जैसे उन्होंने आज किया।



भाषांतरित ट्वीट –
मैं @srisri श्री श्री जी को ‘स्वछता ही सेवा अभियान’ में शामिल होने के लिए धन्यवाद देता हूं। आज पहले कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने स्वच्छता के महत्व और स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में @ArtofLiving आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के उत्कृष्ट कार्य का विस्तृत स्वरुप बताया। # SHS18



भाषांतरित ट्वीट –
२०१५ से @ArtofLiving आर्ट ऑफ लिविंग ने काशी विश्वनाथ, स्वामीमलाई और अजमेर शरीफ दरगाह सहित ३ नगर निगमों और ९ पूजा स्थलों में अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए हैं। आज दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक प्लांट एक दिन में 1 टन कचरे को प्रोसेस करने के लिए लगाया गया है। # SHS2018


यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English