भारतीय सीबीआई कार्मिकों ने आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम का अनुभव किया | The Central Bureau of Investigation (CBI) of India experiences the Art of Living

नेतृत्व और नैतिकता | Updated: | 2 min read


भारतीय सीबीआई कार्मिकों ने आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम का अनुभव किया | The Central Bureau of Investigation (CBI) of India experiences the Art of Living  

सीबीआई के १५० से अधिक कर्मचारियों ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यक्रम में भाग लिया। ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने कर्मचारियों में निश्चयात्मकता को बढ़ाने, सहक्रियता में सुधार और प्रेरणा की भावना लाने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) के 150 से अधिक कर्मचारियों ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यक्रम में भाग लिया। ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने कर्मचारियों में निश्चयात्मकता को बढ़ाने, सहक्रियता में सुधार और प्रेरणा की भावना लाने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया।

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने एक सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन किया।

भाषांतरित ट्वीट –


सीबीआई में सिनर्जी कार्यक्रम (Synergy Program) बहुत बढ़िया से संपन्न हुआ। समापन सत्र में प्रतिभागियों से स्काइप कॉल (Skype Call) के माध्यम से वार्तालाप हुआ। सीबीआई को हमारे बंगलुरु आश्रम में (६७ + २७) विभागों की सकारात्मक भावना और टीमवर्क की जांच (!!!!!) करने के लिए आमंत्रित किया।


cbi-course-2018

cbi-course-2018-pranayama

cbi-course-2018-inauguration

प्रतिभागियों द्वारा साझा कुछ प्रशंसापत्र –

“यह कार्यकम दोनों – सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभदायक है – जिसमें आप जीवन में स्वस्थ और खुश रहने के प्राणायाम इत्यादि आसान से तरीके सिखाये जाते हैं।” – असिस्टंट डायरेक्टर

“मुझे इस कार्यक्रम से बहुत मदद मिली – यहाँ तक कि मैं अधिक तनाव मुक्त, बिना गुस्से के आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहा हूँ। इससे अवश्य ही मेरे स्वास्थ्य में सुधार होगा तथा कार्यस्थल और समाज में आपसी रिश्ते मज़बूत होंगे।” – एडिशनल एसपी

“यह अद्भुत था। कार्यक्रम द्वारा शरीर और आत्मा को बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिली। इससे स्वास्थ्य सुधार में भी मदद मिलेगी। इससे सभी पदों के अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ उचित सम्बन्ध स्थापित करने में भी काफी मदद मिलेगी। यह बहुत ही रोचक था।” – एडिशनल एसपी

“यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे मुझे अधिक जिम्मेदार, अधिक ऊर्जावान, सामाजिक होने में मदद मिलेगी। इससे मेरे जीवन जीने के तरीके में सुधार आएगा। यह कार्यक्रम नई दृष्टि के साथ मेरे वरिष्ठ और अधीनस्थ कर्मचारियों को समझने के लिए भी उपयोगी है। मैं इस कोर्स में भाग लेने के बाद अधिक रचनात्मक महसूस कर रहा हूं।” – एडिशनल एसपी

“हालाँकि मुझे इस कार्यक्रम में अचानक ही भाग लेना पड़ा जो मेरे ऑफिस के दैनिक कार्यक्रम से मेल करने में थोड़ा कष्टदायक था; किन्तु कार्यक्रम करने के पश्चात मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे अपने आत्म – सुधार के लिए इस तरह के एक कार्यक्रम की जरूरत थी।” – पुलिस अधीक्षक

“यह कार्यक्रम टीमवर्क स्थापित करने में अत्याधिक मददगार है। इससे सकारात्मकता का वातावरण बनता है । यह आपको खुश रहने में मदद करता है। अगर हम इस कार्यक्रम में सिखाई गई चीज़ों का पालन करेंगे तो यह हमें स्वस्थ और ऊर्जावान रहने में मदद करेगा जिससे कार्यस्थल पर स्वतः ही हमारे कार्यप्रदर्शन में सुधार होगा।” – इन्स्पेक्टर

Related News –

India TV – Gurudev Sri Sri Ravi Shankar’s AoL organises 3-day workshop at CBI headquarters for enhancing synergy among officers

Hindustan Times – From art of fighting to Art of Living, CBI officials learn positivity

Times Now – CBI to organise ‘Art of living’ workshop by Gurudev Sri Sri Ravi Shankar

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English