व्यक्ति को सशक्त बनाकर समाज में एक स्थायी बदलाव लाने हेतु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के प्रयासों की मान्यता देते हुए, भू-स्थानिक विश्व मंच (जीओस्पेटियल वर्ल्ड फोरम) द्वारा " जीओस्पेटियल वर्ल्ड अवॉर्ड फॉर सोसाइटील इम्पैक्ट" से उन्हें सम्मानित किया गया।
भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत में 800 मिलियन (80 करोड़) लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की। सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के रूप में अप्रैल 2020 में दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह योजना आरंभ की थी।
श्री श्री रवि शंकर जी ने पर्यावरणविदों के समूह को नीतिगत व्यापार के वैश्विक मंच पर (World Forum for Ethics in Business) सम्बोधित किया , एक संस्था जो १४ वर्षों से नीतिगत व्यापार, सुशासन और साझा मूल्यों को विश्वभर में प्रदर्शित करने में अगुआई कर रही है।
श्री श्री ने वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस द्वारा शुरू किए गए एक थिंक टैंक “वर्तमान में एवं करोना के पश्चात, सबकी भलाई, नैतिकता एवं व्यापार के लिए एक नए संसार को आकार देना (शेपिंग ए न्यू वर्ल्ड टूगेदर) नामक संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में संबोधन दिया।
४०० महिला नेताओं के साथ द आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर के सुरम्य विशालाक्षी मंडप में प्रभावशाली और मनोहर तरीके से, सशक्त महिलाओं की जुनून से परिपूर्ण सामाजिक बदलाव के व्यख्यान के साथ सम्मेलन आरम्भ हुआ।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने " प्रमोटिंग डिजिटल चाइल्ड डिग्निटी- फ्रॉम कांसेप्ट टू एक्शन (डिजिटल बाल सम्मान को बढ़ावा - विचार से क्रियान्वन तक)" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया।
ब्रुसेल्स के यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के दौरान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने 'ध्यान से मध्यस्थता तक' नामक कार्यक्रम में शांति पर आधारित अपने ध्यान प्रयोगों एवं अहिंसा पर आधारित अपने दृष्टिकोण के विषय में विचार साझा किया।
"वह शिक्षा ही है जो इस दुनिया के हर कोने में एक खुशहाल समाज के लिए जरूरी है, चाहे वह प्रौद्योगिकी, कला या विज्ञान या मानविकी हो. यह विश्वविद्यालय हैं जो हमें एक सार्वभौमिक दृष्टि प्रदान करते हैं, जीवन के प्रति दृष्टिकोण, एक व्यक्ति के जीवन का संचालन कैसे किया जाना चाहिए,इत्यादि। "
सीबीआई के १५० से अधिक कर्मचारियों ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यक्रम में भाग लिया। ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने कर्मचारियों में निश्चयात्मकता को बढ़ाने, सहक्रियता में सुधार और प्रेरणा की भावना लाने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया।
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी को सोमवार को सहिष्णुता (टॉलरेंस) संग्रहालय में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित साइमन वेसेन्थल सेंटर के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार से नवाजा गया।
सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के प्रमुख सदस्य, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य लोगों ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी से मुलाकात की और अयोध्या मामले में अदालत से बाहर निपटारे के लिए समर्थन व्यक्त किया।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के इस युग में एक मानवीय गुणों को सुनिश्चित करने के लिए म्यूनिख के जर्मन पेटेंट का कार्यालय में सोमवार को "वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन इनोवेशन" का उद्घाटन किया गया।
विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट सिर्फ एक सेटेलाईट इमेज जो कि ५ सितम्बर २०१५ जब मानसून का मौसम रहता है, के आधार पर यह दिखाता है कि कार्यक्रम की जगह पानी के लिए थी। यह वास्तव में वास्तविक तथ्यों के साथ छेडछाड है।
यह रिपोर्ट पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण, अवैज्ञानिक और पक्षपातपूर्ण है। हमने एनजीटी के समक्ष महत्वपूर्ण सामग्री को रिकॉर्ड पर रखा है जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि समिति पक्षपातपूर्ण है। इस संबंध में हमारा आवेदन अभी तक सुना भी नहीं गया है। हमें इस समिति पर भरोसा नहीं है। इसने अपने पक्षपातपूर्ण आचरण से खुद को अयोग्य घोषित कर दिया है।
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी, २९ नवंबर से १९ दिसम्बर तक, एक २० दिवसीय शांति अभियान पर दक्षिण और मध्य अमरीका में हैं। गुरुदेव श्री श्री ने अपनी इस यात्रा पर कहा, "शांति का महत्व कलह के समय में ही है। शांति के समय में तो हर कोई शांतिपूर्वक रह सकता है।"
“मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि घबराएं नहीं। उच्च मूल्य की मुद्रा का विमुद्रीकरण देश के लिए अच्छा है। यह भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद पर अंकुश लगाएगा।"
भारतीय आध्यात्मिक प्रणेता गुरुदेव श्री श्री रवि शंकरजी , जिनके विश्व शान्ति के पैगाम संघर्षशील राष्ट्रों के लिए इनायत बरसा रहे हैं; पेरिस में फ़्रांसीसी संसद के सदस्यों को संबोधित करेंगे। ज्ञातव्य है कि पेरिस गत वर्ष कायरता एवं बर्बरतापूर्ण आतंकी हमलों का शिकार रहा।