संगोष्ठियां व वार्तायें | Symposia & Talks

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर प्रेम, करुणा और अहिंसा का संदेश फैलाकर लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए अथक प्रयास करते हैं। उनका सरल सार्वभौमिक संदेश यह है कि प्रेम और ज्ञान ही घृणा और संकट पर विजयी हो सकता है। अपनी सार्वजनिक वार्ताओं और परिसंवादों के माध्यम से, श्री श्री ने अंतर-धर्म सद्भाव, पर्यावरणीय स्थिरता, गरीबी और जमीनी स्तर पर विकास के मुद्दों को संबोधित किया। उन्होंने विश्व भर में हज़ारों लोगों को वसुधैव कुटुम्बकम, यानी विश्व एक परिवार के दर्शन को जीने के लिए प्रेरित किया है।

चाहे वह अर्जेंटीना के संसद को सम्बोधित कर रहे हों या यूरोप में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में व्यापारिक नेताओं को, संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधियों को या मुस्लिम और हिंदू नेताओं को , श्री श्री ने सदैव सामान्य मानवीय मूल्यों और लोगों में एकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने दलित समुदाय की समानता को बढ़ावा देने के लिए सत्य और सुलह सम्मेलन, मानव मूल्यों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और वार्षिक कॉर्पोरेट संस्कृति एवं आध्यात्मिकता संगोष्ठी सहित कई संगोष्ठियों की मेजबानी की है।

सम्बोधनों की आंशिक सूची | A Partial Listing of Addresses

2017
  • ६३ वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन वीक (IISC) बेंगलुरु, भारत (9 अक्टूबर)
  • अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, मैसूरु, भारत (4 अक्टूबर)
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) थॉट लीडरशिप अवार्ड 2017, बेंगलुरु, भारत (14 सितंबर)
  • सस्टेनेबल सीड्स इनोवेशन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, बेंगलुरु, भारत (14 सितंबर)
  • भारत के अरुणाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में एक इंटर-फेथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया (सितंबर)
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद, भारत (10 अगस्त)
  • इण्टर-फेथ कॉन्फ्रेंस विथ यु.ए.ई लीडर, कासाब्लांका,मोरक्को (30 जुलाई)
  • बिग आईडिया फॉर बेटर इंडिया सन जॉस, कैलिफोर्निया, यू.एस.ए (1 जुलाई)
  • म्युनिख कॉन्फ्रेंस सीरीज ऑन एथिक्स एंड इनोवेशन, जर्मनी (26 जून)
  • इंटरनेशनल योग डे सेलिब्रेशन सुजान पुर, हिमाचल प्रदेश, भारत (जून)
  • वर्ल्ड कांग्रेस ऑन नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स, चेन्नई, भारत (20 मई)
  • १२ वां कांफ्रेंस ऑन कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, बंगलौर ,भारत (4 मई)
  • इण्टर-फेथ कांफ्रेंस, मुंबई, भारत (अप्रैल)
  • युथ कॉन्क्लेव, पुणे, भारत (19 अप्रैल)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो, जापान (4 अप्रैल)
  • जापानी पार्लियामेंट, जापान (अप्रैल)
  • वर्ल्ड हैप्पीनेस सम्मिट मियामी, यू.एस.ए (17-19 मार्च)
  • ‘पीस इन उक्रैन’,उक्रैन (9-10 मार्च)
  • कनवोकेशन ऑफ़ शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, भारत (4 मार्च)
  • भोपाल लेजिस्लेटिव असेंबली, भोपाल, भारत (1 मार्च)
  • नर्मदा सेवा यात्रा, मध्य प्रदेश,भारत (28 फरवरी)
  • लेजिस्लेटिव असेम्बली ऑफ़ रायपुर, छत्तीसगढ़,भारत (27 फरवरी)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निम्हांस) बेंगलुरु, भारत (14 फरवरी)
  • ‘इनर स्ट्रेंथ एंड डिसास्टर रेजीलैंस’ सेशन, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स (NDRF) (3 फरवरी)
  • एंटरप्रेनरशिप सम्मिट टिकोण हुबली 2017 कर्नाटक, भारत
  • फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की)
  • उत्साह इवेंट, कोटा, राजस्थान, भारत (15 जनवरी)
2016
  • कांफ्रेंस ऑन रिकॉन्सीलेशन कोलम्बिया, कोलंबिया (दिसंबर)
  • नॉरवियन पार्लियामेंट (नवंबर)
  • सेकंड वर्ल्ड सम्मिट ऑन एथिक्स एंड लीडरशिप इन स्पोर्ट्स, ज्यूरिख (19 सितम्बर)
  • साउथ एशियन फोरम पीस, कश्मीर, भारत (नवंबर)
  • इंटरनेशनल डे ऑफ़ योगा, यूरोपियन पार्लियामेंट, ब्रुसेल्स (जून 21)
  • असेम्बली हॉल इन एडिनबर्ग, यूनाइटेड किंगडम (जून)
  • रॉयल अल्बर्ट हॉल, यूनाइटेड किंगडम (19 जून)
  • हाउस ऑफ़ कॉमन्स, यूनाइटेड किंगडम (जून)
  • इंटरनेशनल फेस्टिवल फॉर बिज़नेस इन लिवरपूल, यूनाइटेड किंगडम (जून)
  • वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल (11-13 मार्च)
  • ग्लोबल लीडरशिप फोरम (12-13 मार्च)
2015
2014
2013
  • वॉलंटियर फॉर बेटर इंडिया नई दिल्ली, भारत (3 फरवरी)
  • स्प्रिचुएलिटी एंड सोशिओ -पोलिटिकल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोस्पेरिटी प्रोग्राम, नेपाल (26 फरवरी)
  • वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिज़नेस, ब्लेड, स्लोवेनिया (22 मार्च)
  • स्ट्रेस मैनेजमेंट फॉर ए मोर जॉयस लाइफ, म्यूनिख, जर्मनी (23 मार्च)
  • लांच ऑफ़ द नॉन वाइओ मूवमेंट – नॉन वायलेंस : नो हायर कॉलिंग, सन डिएगो (25 मार्च)
  • डेग हमर स्क्जोल्ड प्लाजा, (द गेटवे टू द यूनाइटेड नेशन) न्यूयॉर्क (30 मार्च)
  • मोर हाउस कॉलेज, एटलांटा (3 अप्रैल)
  • द सिम्पोसिअम फॉर द मेडिकल फ्रेटरनिटी ऑफ़ कैलगरी, कैलगरी, कनाडा (18 अप्रैल)
  • ‘एनलाइटनमेंट : द आंसर टू एवरीथिंग’, सीड इवेंट, कैलगरी, कनाडा (20 अप्रैल)
2012
2011
  • इनॉगुरेशन ऑफ़ द जिओरडनो ब्रूनो ग्लोबल शिफ्ट यूनिवर्सिटी, बुडापेस्ट, हंगरी (9 सितम्बर)
  • ए कॉल फॉर ए वायलेंस-फ्री एंड प्रेजुडिस-फ्री सोसाइटी आफ्टर द २०११ नॉर्वे अटैक, ओस्लो नॉर्वे (अगस्त)
  • ३० वां एनिवर्सरी सेलेब्रेशन्स ऑफ द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन बर्लिन, जर्मनी (3-5 जुलाई)
  • ३३ वां इवैंजेलिकल चर्च डे, ड्रेसडेन, जर्मनी (4 जून)
  • स्प्रिचुअल वेल्यूज एंड कंटेम्प्ररी लाइफ डेन्वेर, कोलोराडो (15 अप्रैल)
  • लांच ऑफ़ “आई मेडिटेट एन वाई” लिंकन सेण्टर फॉर द परफार्मिंग आर्ट्स, न्यूयॉर्क सिटी, यु.एस.ए (10 अप्रैल)
  • महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पहला पार्लियामेंट ऑफ़ स्टूडेंट कौंसिल लीडर्स, पुणे, भारत (14 जनवरी)
2010
  • वर्ल्ड अकादमी ऑफ़ स्पिरिचुएल साइंसेज (डब्ल्यू ए एस एस) (23 सितंबर)
  • बिज़नेस, एथिक्स एंड स्पिरिचुएलिटी, लॉस एंजिल्स, यू.एस.ए (16 अप्रैल)
  • इनागुरेशन ऑफ़ द आर्ट ऑफ़ लिविंग सेण्टर इन लॉस एंजिल्स (14 अप्रैल)
  • इंडियन प्रीस्ट कांग्रेस – श्राइन ऑफ़ अवर लेडी ऑफ़ गुड हेल्थ, वेलांगणी,भारत (9 फरवरी)
2009
  • पार्लियामेंट ऑफ़ वर्ल्ड रिलीजंस (3 दिसम्बर)
  • ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट।, चेन्नई, भारत (26 नवम्बर)
  • दूसरा इजरायली प्रेसिडेंशियल कॉन्फ्रेंस ‘फेसिंग टुमारो’ (22 अक्टूबर)
  • वर्ल्ड कल्चर फॉरम (10 अक्टूबर)
  • 10वां एनुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होस्टेड बाय द जेंट इस्तवान यूनिवर्सिटी, बुडापेस्ट, हंगरी (जून)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरु, इंडिया (मई)
  • इनफ़ोसिस टेक्नोलॉजीज एनुअल स्ट्रेटेजी एंड एक्शन प्लांनिग मीट – स्ट्राप 2009 (फरवरी)
  • नेशनल डिफेंस अकादमी (जनवरी)
2008
  • युथ इन्डेजेनस फेस्टिवल इन अरुणाचल प्रदेश (दिसंबर)
  • द सिविलाइज़शन ऑफ़ पीस फेथ एंड कल्चर्स इन डायलॉग (नवंबर)
  • 29वां नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ जमाइत उलेमा ए हिन्द (नवंबर)
  • व्हॉर्टन स्कूल (अक्टूबर)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कन्नेक्टिकट (अक्टूबर)
  • पॉइंट ऑफ़ पीस समिट, ओस्लो, नॉर्वे (सितंबर)
  • अर्जेंटीनियन सीनेट (मई)
2007
  • हाउस ऑफ़ पीपुल्स रिप्रेजेन्टेटिव, इथियोपिया (दिसम्बर)
2006
  • पार्लियामेंट ऑफ़ साउथ अफ्रीका (मई)
  • यूरोपियन पार्लियामेंट, ब्रुसेल्स, बेल्जियम (मई)
  • पार्लियामेंट ऑफ़ जर्मनी/ डुस्चर बुंडेस्टाग (मई)
  • कर्नाटक लेजिस्लेचर, भारत (अप्रैल)
2005
  • पार्लियामेन्ट ऑफ़ क्रास्नोयार्स्क, रसिया (अगस्त)
  • रिलीज़न एंड पीस : फ्रॉम टेररिज़्म टू ग्लोबल एथिक्स (जून)
  • वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ इमाम एंड रब्बिज़, स्पेन (जनवरी)
2004
  • यूरोपियन पार्लियामेंट – ब्रुसेल्स, बेल्जियम (दिसंबर)
  • इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस, द हेग (दिसम्बर)
  • उड़ीसा लेजिस्लेटिव असेंबली, भारत (नवम्बर)
  • नार्थ-ईस्ट यूथ कॉन्फ्रेंस, भारत (अक्टूबर)
  • स्कॉटिश पार्लियामेंट (जून)
  • फेडरल सिनेट, ब्राजील (मई)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स / सी ए आर आई, (मई)
  • पनामा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, पनामा (मई)
  • ‘साउथ एशिया पीस सिम्पोजियम’, ओह्लोन कॉलेज, फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया, यू.एस.ए (18 अप्रैल)
  • टूवार्ड ए नेशनल डायलॉग ऑन इंटेग्रिटी इशू : रोल्स ऑफ़ द पब्लिक, प्राइवेट एंड एन जी ओ सेक्टर्स इन प्रमोटिंग ए नेशनल इंटेग्रिटी अजेंडा – वर्ल्ड बैंक एंड द टर्किश एथिकल वैल्यूज़ फाउंडेशन, टर्की (मार्च)
  • सूफी संत कांफ्रेंस भोपाल, मध्यप्रदेश, भारत (28 फरवरी)
2003
  • इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस फॉर वर्ल्ड रिलिजियस लीडर्स, सेविल्ले, स्पेन (दिसंबर)
  • फिफ्थ वर्ल्ड कोंग्रेस ऑन एनवायरमेन्टल मैनेजमेन्ट, हिमाचल प्रदेश, भारत (जून)
  • इलेवेंथ इंटरनेशनल एंटी करप्शन कांफ्रेंस, “डिफरेंस कल्चर्स, कॉमन वैल्यूज़”, सियोल, दक्षिण कोरिया (मई)
  • ‘अपलिफ्टिंग स्प्रिंट थ्रू एजुकेशन’,युनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, बरकले, यू.एस.ए (14 मई)
  • ह्यूमन वैल्यूज, साइंस एंड सस्टैनबल डेवलपमेंट, राइस युनिवर्सिटी, हॉस्टन, टेक्सास, यू.एस.ए (1 मई)
  • ‘साइंस ,मैडिटेशन एंड क्रिएटिविटी’, नासा गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेण्टर, वाशिंगटन डी सी, यू.एस.ए (अप्रैल)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली,भारत(मार्च)
  • सिम्पोजियम टुवर्ड्स पीस, प्रोग्रेस एंड साल्वेशन, जमात ए इस्लामी हिन्द, बेंगलुरु, भारत (मार्च)
  • इंटर पेसिफिक बार एसोसिएशन, नई दिल्ली, भारत (फरवरी)
  • डॉन ऑफ़ द न्यू आइस ऐज– फिलॉसॉफिक कन्सिडिरेशन ऑन कन्वर्जेन्स, इंटर पैसिफ़िक बार एसोसिएशन, भारत (फरवरी)
  • वर्ल्ड कॉन्फरेन्स ऑन रिलिजन फॉर पीस एंटाइटिल्ड ‘प्रेयर एंड मेडिटेशन फॉर पीस’, वाशिंगटन डी सी, यू.एस.ए (जनवरी)
  • सिम्पोजियम : साइंस एंड द स्पिरिचुएल क्वेस्ट, बेंगलुरु, भारत (जनवरी)
  • वर्ल्ड इकनोमिक फोरम, दावोस, स्विट्जरलैंड
2002
  • मेड्रिड कन्वेंशन ऑन एजिंग, मेड्रिड, स्पेन (दिसंबर)
  • वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस, कोचि, भारत (नवंबर)
  • सोशल पार्टनरशिप मेक बिजिनेस सेन्स, कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री/ कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, मुंबई, भारत (नवंबर)
  • कंट्रीब्यूशन ऑफ़ द हौली वेदज एंड द होली क़ुरान टू साइंस, बंगलोर, भारत (अगस्त)
  • टेक्नोलॉजी एंड ट्रेडिशन, कॉन्फेडरशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज, हैदराबाद, भारत (अगस्त)
  • वर्ल्ड पीस थ्रू प्रेयर एंड मेडिटेशन, वेनिस, इटली (मई)
  • सिम्पोजियम ऑन द साइंस ऑफ़ ब्रेथ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली, भारत (मार्च)
2001
  • ‘न्यू मिलेनियम में मानवतावाद के लिए स्वयंसेवा, 8वीं IAVE एशिया-पैसिफ़िक सम्मेलन, नई दिल्ली, भारत (नवंबर)
  • प्रौद्योगिकी प्रबंधन पर 11 वां अंतर्राष्ट्रीय मंच, भारत (नवंबर)
  • ‘सेक्रेडनेस ट्रांससेंड टाइम एंड स्पेस’, ओपनिंग सेरेमनी ऑफ़ द म्यूजियम ऑफ़ वर्ल्ड रिलीजन्स, ताइपै, ताइवान (नवम्बर)
  • ‘ह्यूमन वैल्यूज़ इन द टवेंटी फर्स्ट सेंचुरी’, स्ट्रासबुर्ग, फ़्रांस (जून)
  • ‘व्हेर आर द पीस मेकर?’ वर्ल्ड इकनोमिक फोरम, दावोस, स्विट्जरलैंड (फरवरी)
2000
1999
  • ‘ह्यूमन वैल्यूज़ एंड ह्यूमन राइट्स इन द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी’, नेशनल प्रेस क्लब, वाशिंगटन डी सी (मई)
  • कलकत्ता मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, भारत (अप्रैल)
1998
  • ‘ब्रेकिंग द साइकिल ऑफ़ वायलेंस’ कांफ्रेंस, बाल्टीमोर, मेरीलैंड, यू.एस.ए (जून)
  • इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस, पेरिस, फ्रांस (अप्रैल)
  • ‘ह्यूमन राइट्स एंड ह्यूमन वैल्यूज़ इन द ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी’ कॉन्फ्रेंस, विएना, ऑस्ट्रिया (मई)
  • ‘ह्यूमन राइट्स एंड ह्यूमन वैल्यूज़ इन द ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी’ जेनेवा, स्विट्जरलैंड (अप्रैल)
  • कलकत्ता मैनेजमेंट एसोसिएशन, कोलकाता, भारत (अप्रैल)
  • इंटर रिलीजियस कॉन्फ्रेंस, पार्लियामेन्ट ऑफ़ क्रोशिया (जनवरी)
  • ‘द वर्ल्डस ग्रेट रिलीजंस एंड देयर ट्रांसफॉर्मेशन इन द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, यू.एस.ए (जनवरी)
1996
  • इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ रिलीजंस,क्योटो,जापान
  • इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ़ कैथोलिक प्रीस्ट – (सितम्बर)
  • इंटरफेथ प्रेयर एंड मैडिटेशन कॉन्फ्रेंस, वाशिंगटन डी सी एंड लॉस एंजल्स, यु.एस.ए (जुलाई)
1995
  • कॉन्फ्रेंस ऑफ़ स्प्रिचुअल लुमिनरीज़ सेलेब्रटिंग द फिफ्टीथ एनिवर्सरी ऑफ़ द यूनाइटेड नेशन्स, यूनाइटेड नेशंस, न्यू यॉर्क, यू.एस.ए.

संगोष्ठियां | Symposia

द आर्ट ऑफ लिविंग या इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के द्वारा आयोजित (IAHV)

2009
  • डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स : फेथ इन एक्शन अगेंस्ट सेक्स सिलेक्शन, आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (सितंबर)
2008
  • ब्रह्म नाद, दिल्ली, भारत (नवंबर)
  • फिफ्थ कॉर्पोरेट कल्चर एंड स्पिरिचुअलिटी कॉन्फ्रेंस, ब्रुसेल्स (नवम्बर)
  • फेथ इन एक्शन : हिन्दू लीडर्स, काउसस ऑन एच् आई वी /एडस(HIV/AIDS) आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत (जून)
  • पीस एंड रेकन्सीलेशन इन साउथ एशिया : चैलेंजेज एंड ओपोरचुनिटीस, ओस्लो, नोर्वे (अप्रैल)
  • वेदांत एंड बुद्धिज़्म : ब्रिंगिंग ग्लोबल पीस इन द करंट सिनेरिओ, बेंगलुरु, भारत (फरवरी)
2007
  • ट्रुथ एंड रेकन्सीलेशन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली, भारत
  • यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन वैल्यूज, वाशिंगटन डी सी (2007)
  • इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंटीग्रेटेड वैल्यू एजुकेशन – यूनेस्को, मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया)
2006
  • इंडियन नेशनल कमीशन फॉर कोऑपरेशन विथ यूनेस्को, द आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर (जून)
  • इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ह्यूमन वैल्यूज – मेकिंग द ट्वेटीफिफ्थ एनिवर्सरी ऑफ़ आर्ट ऑफ़ लिविंग,आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (फरवरी)
2005
  • इंटरनेशनल विमेंस कॉन्फ्रेंस, आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (जून 2005) [बाई एनुअल इवेंट]
2004
  • कॉर्पोरेट कल्चर एंड स्प्रिचुएलिटी कॉन्फ्रेंस, आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (19-20 नवंबर)
2003
  • ‘ह्यूमन वैल्यूज़, साइंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट’, आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (नवंबर 2003)
  • कॉर्पोरेट कल्चर एंड स्प्रिचुएलिटी कॉन्फ्रेंस , आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेण्टर, भारत (21-23 नवंबर)
  • वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन स्प्रिचुअल रिजेनेरशन एंड ह्यूमन वेल्यूज , आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत (18 जनवरी)
  • वर्ल्ड यूथ पीस समिट, आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत (7 दिसम्बर)
  • आयुर्वेदा कॉन्फ्रेंस, आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत
2002
  • एम्पावरमेंट ऑफ़ दलित कॉन्फ्रेंस, आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत (29 नवंबर – 1 दिसंबर)
1992
  • आयुर्वेदा कॉन्फ्रेंस, आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु, भारत

 

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English