गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने दावणगेरे के २० विश्वविद्यालयों के हजारों युवाओं को संबोधित किया | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Addresses Thousands of Youths from 20 Colleges in Davangere

सेवा और सामाजिक कार्यक्रम | Updated: | 1 min read


गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने दावणगेरे के २० विश्वविद्यालयों के हजारों युवाओं को संबोधित किया | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Addresses Thousands of Youths from 20 Colleges in Davangere  

श्री श्री ने कर्नाटक के उत्तरी जिलों के अपने दौरे के दौरान किसानों, प्रोफेसरों, छात्रों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में वेदावती नदी पुनर्जीवन स्थल का भी दौरा किया।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

१३ जनवरी, २०१८
बेंगलुरु, भारत

आज गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने हजारों युवाओं और उनके अभिभावकों को संबोधित किया। दावणगेरे के विश्वविद्यालयों के छात्रों को ‘बापूजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (BIET) विश्वविद्यालय में इस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। इस समारोह में अध्यक्ष, प्रधानाचार्य और क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के संकाय अधिकारी व सदस्य एकत्र हुए। डॉक्टर एस.शिव शंकर अप्पा, भूतपूर्व विधायक, भूतपूर्व लोकसभा सदस्य, भूत पूर्व कांग्रेसी मंत्री; गुरु सिद्दाना गौड़ा, भूतपूर्व विधायक एमएलए – जगलूर; बी.एस उमापति- “बी एस चेना बसवप्पा एंड सन” के मालिक तथा आर. एल रामानंद, बी.ई.ए (BEA) एसोसिएशन के अध्यक्ष, आदि बहुत से गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित हुए।


भाषांतरित ट्वीट –

दावणगेरे, कर्नाटक के बापूजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों को संबोधित किया।


सभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा “जीवन में चार बातें महत्वपूर्ण है; युक्ति, भक्ति, शक्ति और मुक्ति। जीवन में सफल होने के लिए आपको इन चारों की आवश्यकता पड़ेगी”। उन्होंने सब से अनुरोध किया कि देश को ऊंचा उठाने के लिए सब को मिलकर काम करना होगा।

आर्ट ऑफ लिविंग, दावणगेरे द्वारा आयोजित यह परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम युवाओं को उत्साहित और प्रोत्साहित करके उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता से अवगत कराने हेतु, गुरुदेव के अथक प्रयास का हिस्सा था।

दावणगेरे आने से पूर्व, गुरुदेव ने गदग में करीब ढाई हजार ग्रामीणों और किसानों के साथ संवाद किया और कामपली में दो हजार किसानों को संबोधित किया।

भाषांतरित ट्वीट –


कामपली, कर्नाटक के किसानों से मिला।


वेदावती नदी पुनर्जीवन परियोजना जहां पूरे जोरों पर है उस गदग, कर्नाटक में किसानों से मुलाकात हुई।


आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कर्नाटक के विकास के लिए कई विभिन्न सामाजिक अभियान चलाएं जा रहें है। जिसमें नदियों का पुनर्जीवन अभियान, कचरा प्रबंधन, कौशल प्रबंधन, नशा मुक्ति, निशुल्क शिक्षा और महिला सशक्तिकरण आदि शामिल है। हजारों ग्रामीण युवाओं को सशक्त करने के लिए तथा अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के भागीदार या प्रेरक बनने के लिए उनको नेतृत्व और व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया है।

कर्नाटक के नदी पुनर्जीवन अभियान में आर्ट ऑफ लिविंग ने भूजल स्तर को बढ़ाने हेतु और नदियों का प्रवाह बनाया रखने के लिए, कुमुदावती, वेदावती और पलार नदी पात्र पर ७००० पुनर्भरण (रिचार्ज) संरचनाएं बनाई है। इस अभियान से १५ लाख गांव के लाखों लोगों को लाभ प्राप्त होगा।


भाषांतरित ट्वीट –
कर्नाटक के हिरियूर गांव में, चित्रदुर्ग जिले की सभी जगहों से आये सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों और छात्रों को संबोधित किया।


यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English