गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के साथ महाशिवरात्रि समारोह में 100 देशों के एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया | Mahashivratri Celebrations with Gurudev Sri Sri Ravi Shankar brought together over a lakh people from 100 countries

संस्कृति और समारोह | Updated: | 1 min read


गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के साथ महाशिवरात्रि समारोह में 100 देशों के एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया | Mahashivratri Celebrations with Gurudev Sri Sri Ravi Shankar brought together over a lakh people from 100 countries  

आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्‍ट्रीय केंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर 100 देशों के एक लाख से ज्‍यादा लोगों के एक साथ ध्यान करने और पवित्र मंत्रों के उच्‍चारण से उठने वाले स्‍पंदनों ने भक्ति संगीत और झाल-मजीरों तथा नगाड़ों की पवित्र ध्‍वनियों के साथ मिल कर वातावरण को दिव्‍य, सजीव और आलोकित कर दिया।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

महाशिवरात्रि समारोह में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के साथ १00 देशों के एक लाख से अधिक लोग उपस्थित रहें।

२४ फरवरी, २०१७

बेंगलुरु, भारत

आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्‍ट्रीय केंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर 100 देशों के एक लाख से ज्‍यादा लोगों के एक साथ ध्यान करने और पवित्र मंत्रों के उच्‍चारण से उठने वाले स्‍पंदनों ने भक्ति संगीत और झाल-मजीरों तथा नगाड़ों की पवित्र ध्‍वनियों के साथ मिल कर वातावरण को दिव्‍य, सजीव और आलोकित कर दिया।

“हजारों वर्षों से लोगों ने शिव तत्‍व को महसूस कर उसकी आराधना की है। शिवरात्रि के दिन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि “शिव शांति, अनंतता और सौंदर्य के सूचक हैं, इस संसार से ऊपर रहने वाला यह शिव तत्‍व, भौतिक संसार को भी स्‍पर्श करता है। शिवरात्रि आध्यात्मिकता के साथ विषयी संसार के बंधन (विवाह) का प्रतीक है।”

समारोह में उपस्थित कुछ गणमान्य अतिथियों में से बोस्निया और हर्जेगोविना के पूर्व प्रधानमंत्री एवं शिक्षाविद् हैरिस सिलाद्जिक, बोस्निया की पॉप गायक सेल्मा सिलाद्जिक, वेल्लोर के रत्नागिरि मंदिर के आदिमई स्वामी श्री बालामुरुगिरी, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री महेश गागदाजी, गोवा के वन मंत्री श्री राजेन्द्र अर्लेकर, यूरोपीय संसद के कुछ सम्मानित सदस्य एवं कर्नाटक के पर्यटन मंत्री श्री आर.वी. देशपांडे आदि मौजूद थे।

भारत में ५८ स्थानों और नेपाल में एक स्थान पर आर्ट ऑफ़ लिविंग महाशिवरात्रि समारोह मनाया गया जिसके अंतर्गत प्राचीन वैदिक अनुष्‍ठान रुद्र पूजा, मंत्रोच्‍चारण एवं ध्यान का आयोजन किया गया था।

महाशिवरात्रि समारोह के ऑनलाइन तथा टेलीविजन प्रसारण को दस लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया।

स्पेन से वेरोनिका गुरेरो ने कहा, “हर किसी के दिल को छू लेने वाली ऊर्जा महसूस करना अद्भुत है। यह मेरी पहली शिवरात्रि है। इस तरह के पवित्र वातावरण में इतने सारे लोगों के साथ जुड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए एक हृदयस्‍पर्षी उपहार है। ”

महाशिवरात्रि के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग का एक आधिकारिक एंड्रॉइड ऐप भी लॉन्च किया गया।

MahaShivratri Over 1 lakh devotees

Mahashivratri Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Rudrabhishekam

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English